जमशेदपुर : उपायुक्त सूरज कुमार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थल बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होने समारोह स्थल में तैयारियों का जायजा लिया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । उन्होने मुख्य मंच, मीडिया गैलरी, वीआईपी के बैठने के लिए तय स्थान, झंडोतोलन, झांकी आदि का निरीक्षण किया तथा संपूर्ण तैयारी को लेकर पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया ।
परेड की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा करते उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता जिला स्तरीय इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 09:05 बजे झंडोतोलन किया जाएगा तत्पश्चात परेड की सलामी लेंगे । उपायुक्त ने कहा कि कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा विभागीय इंडिकेटर में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा। परेड में 6 टुकड़ियां शामिल होंगी वहीं 7 झांकी निकाले जाएंगे । मौके पर उप विकास आयुक्त, एसडीएम धालभूम, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस तथा अन्य उपस्थित रहे ।