Saraikela : झारखंड सरकार के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्य योजनाओं के समीक्षा और क्रियान्वयन को लेकर सरायकेला उपायुक्त ने बुधवार को गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र का निरीक्षण किया. (नीचे भी पढ़ें)
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने गम्हरिया प्रखंड में संचालित आकांक्षी प्रखंड योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान योजनाओं को लाभुक से जोड़ने संबंधित जानकारी उपायुक्त ने प्राप्त किया. उपायुक्त ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में कई खामियां मिली है, जिसे दूर करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. इन्होंने बताया कि लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है. ताकि संचालित योजनाएं सफलतापूर्वक लोगों तक पहुंचे. इस मौके पर जिला महिला बाल कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, गम्हरिया बीडीओ अभय द्विवेदी समेत प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे.