जमशेदपुर : आम तौर पर बिजली विभाग की ओर से कहा जाता है कि 5000 से ज्यादा अगर बिजली बिल हो गया है तो बिजली काट दी जाएगी, लेकिन सुंदरनगर में 26 हजार रुपये पार हो गया है. बावजूद बिजली नहीं काटी जा रही है. बिजली काटे जाने का अनुरोध खुद मकान मालिक की ओर से ही किया जा रहा है. इसको लेकर बिजली जीएम और एसडीओ से लिखित शिकायत भी की गई है.
मकान मालिक अशोक कुमार अग्रवाल का कहना है कि उनका मकान नंदी क्लिनिक के पास में ही है. इस मकान को उन्होंने जया भारती और प्रभात महाराज को किराए पर दे रखा है. किरायेदार की ओर से बिजली बिल जमा नहीं करने पर उन्होंने बिजली काटने का अनुरोध किया है. साथ ही मकान का भी किराया नहीं दिया जा रहा है.
एसडीएम कोर्ट में चल रहा है एचआरसी केस
अशोक अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने मकान खाली करने को लेकर एसडीएम कोर्ट में एचआरसी केस भी कर रखा है. किराया बढ़ने पर खुद मकान मालिक पर ही विभाग की ओर से केस कर दिया जाता है.