सरायकेला : सीनी और राजखरसावां स्टेशन पर रेलवे की ओर से कुल 72 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जाएंगे. इसका शिलान्यास सोमवार को पीएम मोदी ने ऑनलाइन किया. साथ ही खरसावां प्रखंड स्थित नवनिर्मित अंडरपास का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन
मुंडा मौजूद थे. उन्होंने खरसावां की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन के तहत देश के 554 स्टेशन को पूर्ण रूप से विकसित आधुनिक बनाने का संकल्प लिया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन में जिले के राजखरसावां रेलवे स्टेशन में होने वाले कार्यों का शिलान्यास पहले ही कर दिया गया है. सोमवार को सीनी स्टेशन का शिलान्यास किया गया है.
रेल मंडल के 11 स्टेशनों में कार्य का हुआ शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान रेलवे के आरके गुप्ता ने कहा कि चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत आठ रेलवे स्टेशन आते हैं. पांच स्टेशन का शिलान्यास पहले से ही कर दिया गया था. अब 11 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास कार्य संपन्न हुआ है. इसमें टाटानगर, झारसुगुड़ा और राउरकेला जैसे बड़े स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों को विकसित करने में 650 करोड़ से भी अधिक की लागत आएगी.
कांड्रा की समस्या को लेकर गंभीर है रेलवे बोर्ड
कांड्रा स्टेशन में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर रेलवे बोर्ड गंभीर है. बोर्ड के फैसले के बाद जल्द ही स्टेशन में तमाम सुविधाओं पर पहल की जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, पद्म पुरस्कार से सम्मानित चामू मुर्मू आदि मौजूद थे.