देवघऱ।
बाबा नगरी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है कि अगर उन्हें देवघर स्थित बाबा मंदिर में दान देना है तो इसके लिए श्रद्धालुओं को परेशान होने की जरुरत नहीं है। देवघर जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑनलाईन दान देने की व्यवस्था की है। जिससे आप बाबा मंदिर कोष में ऑनलाईन दान कर सकते है। इस सबंध में देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री मे बताया कि बाबा मंदिर में दान देने के परेशान होने के जरुरत नही हैं । आप घर से ही बाबा मंदिर कोष में ऑनलाईन दान कर सकते है। इस कोष के माध्यम से बाबा मंदिर के निधि में जायेगा। साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा ऑनलाईन माध्यम से ऑनलाईन माध्यम से दान भी बाबा मंदिर को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में उतर प्रदेश के श्रद्धालु जगदेश्वर प्रसाद राय ने आज बाबा मंदिर के राहत कोष में 1,00,000 रुपये की राशि दान की गई।
कैसे दे सकते हैं दान
उपायुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यूआर कोड, यूपीआई भीम एप्प, पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे (QR Code, UPI Bhim App, PayTM, GooglePay, PhonePay) के अलावा (babadham.org) के माध्यम से बाबा मंदिर कोष में देश के किसी भी स्थान से कोई भी दाता अपने ईच्छा व सामथ्र्य अनुसार दान देकर इस पुण्य में कार्य में अपना सहयोग कर सकते हैं।