सरायकेला-खरसावां : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जन्माष्टमी की धूम है। इसको लेकर चारों ओर हर्षोल्लास का माहौल है। सभी घरों में श्रीकृष्ण भगवान की पूजा हो रही है। कुछ लोग घर में फोटो के सामने पूजा कर रहे हैं तो कुछ मंदिरों में जाकर पूज रहे हैं। कहीं-कहीं तो थर्मोकॉल से श्रीकृष्ण भगवान को उकेरने का प्रयास किया गया है। कुल मिलाकर इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
चांडिल में जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। भक्तगण श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हैं। सुबह से ही श्री राधे-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है। भक्ति संगीत से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है।चांडिल दुर्गा मंदिर स्थित राधे कृष्ण मंदिर में पूजारी पार्थसारथी चौधरी ने पूजा-अर्चना की। पूजा अर्चना के लिए विशेषकर महिलाओं की काफी भीड़ थी। चांडिल बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर में पूजारी
जगन्नाथ मुखर्जी ने पूजा-अर्चना की। भक्तगण मंदिर में मत्था टेक समृद्धि एवं खुशहाली मांगी। जन्माष्टमी को लेकर सत्यनारायण मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। समाजसेवी कौशिक खेतान ने बताया कि तैयारी को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया है। पूजा अर्चना के साथ भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके अलावे अन्य मंदिरों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में भक्तों की भीड़ है। वहीं दूसरी ओर बाजारों में काफी गहमा-गहमी है।