चाईबासा : डांगुवापोसी और गौड़ दिघीया में महाशिवरात्रि पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। शिवरात्रि को लेकर सभी शिवालयों की अच्छी साफ-सफाई भी की गई थी। डांगुवापोसी के मानकीसाई में सबसे पुराना शिव मंदिर है। मानिकसाई में भक्तों के बीच भोज के रूप में खिचड़ी का भी वितरण किया गया। यहां पर शिवालय का कपाट खुलने के पहले से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे। डांगुवापोसी रेलवे कॉलोनी स्थित शिवालय में भी भीड़ उमड़ी थी। महाशिवरात्रि पर सभी शिवालयों में लोगों ने जलाभिषेक किया।