EAST SINGHBHUM : कोवाली थाना क्षेत्र के बागती पाड़ा से पिछले 15 दिनों से लापता देवव्रत रजक का अबतक पता नहीं चल सका है. घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने कोवाली थाने में लिखित शिकायत की है. आवेदन के 15 दिनों बाद भी पुलिस अबतक देवव्रत को नहीं खोज पाई है.
