JHARKHAND NEWS : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस बीच पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि झारखंड में हिंसक अपराध को रोकना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी. महिलओं पर होने वाले अपराध, साईबर अपराध पर भी पुलिस कठोरता से काम करेगी. यह प्रयास होगा कि पुलिस को किसी तरह की सूचना मिलते ही क्विक एक्शन ले.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : फरार वारंटियों को गिरफ्तार करें: एसएसपी
पारदर्शिता के साथ होगी ट्रांसफर-पोस्टिंग
ट्रांसफर-पोस्टिंग के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि इसपर पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी. मैन पावर के बार में कहा कि जहां पर जितनी आवश्यकता आन पड़ेगी वहां पर उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा.
