Home » DHANBAD : झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में गई दुधमंहे की जान
DHANBAD : झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में गई दुधमंहे की जान
घटना के संबंध में 14 अगस्त को ही मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपी छोलाछाप डॉक्टर परशुराम की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना की जानकारी सीएस को मिलने पर कहा कि इसकी जांच करवायी जा रही है. सीमा ने बताया कि पहले बच्चे की एक आंख खराब हुई थी. उसका प्रभाव दूसरे आंख पर भी पड़ने लगा और वह भी खराब हो गई. शरीर सूखने लगा था कि धीरे-धीरे काम करना भी बंद कर दिया था. अंत में वह चेन्नई के एक अस्पताल बच्ची को लेकर गई थी.
धनबाद : भारत आज चांद तक पहुंच गया है, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर अब भी सक्रिय हैं और उसके झांसे में लोग भी आ रहे हैं. कुछ इसी तरह का मामला धनबाद के पुटकी से सामने आया है. यहां दो माह के दुधमुंहे की मौत झोलाछाप डॉ परशुराम शर्मा के कारण हो गई.
दुधमुंहे बच्चे की मां सीमा देवी ने बताया कि परशुराम के पास वह बच्चे को दिखाने गई थी. तब उसने आंख में दवाई डाला और एक आंख खराब हो गया. दोबारा गई तो भला बुरा कहा. इसके बाद चेन्नई के एक अस्पताल में बच्ची को भर्ती कराया था.