धनबादः
आज AISMJWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपावली मनोहर ने झारखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की है. इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसोसिएशन का झारखंड में पुनः प्रभार दे दिया है. उन्होंने बताया कि जितेंद्र ज्योतिषी के निष्कासन के बाद प्रदेश के सह प्रभारी के रूप में कार्यरत वरिष्ठ और सुलझे हुए पत्रकार रामप्रवेश सिंह को पदभार सौंपा गया है. भाटिया ने कहा कि विरोधी संगठन की साजिश के कारण कुछ लोग दिग्भ्रमित हुए हैं, लेकिन यह साजिश लगभग नाकाम हो रही है, क्योंकि किसी भी जिले में अपने साथी टूट कर जाने वाले नहीं हैं.वे बोले मेरा इस्तीफा संगठन के हित में ही होगा. भाटिया ने कहा कि इस्तीफा वापसी के लिए मुझे झारखंड के विभिन्न जिलों से लगातार फोन और मैसेज आ रहे हैं, लेकिन मैं यह चाहता हूं कि बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी के रूप में संगठन के सबसे पुराने साथी सुनील पांडे को पद दे दिया जाए. वे बोले मुझे पद की लालसा नहीं है. मैं सामान्य कार्यकर्ता के रूप में भी संगठन में कार्यरत रहूंगा.
प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जयसवाल ने कहा कि विरोधी संस्थान द्वारा विभिन्न जिलों में हमारे पत्रकार साथियों को तोड़ने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं. उन्हें बताया कहा जा रहा है कि संगठन अब समाप्त होने वाला है. वे बोले ये सब विरोधियों की ओछी मानसिकता और जमशेदपुर से भगोड़ा शंटबाज की घटिया हरकत है. जायसवाल ने कहा कि संगठन झारखंड में एक नंबर पर पहुंच गया है जो राँची का एक चंदाखोर संगठन पचा नहीं पा रहा है.
मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता शिरोमणि यादव ने कहा कि एसोसिएशन में किसी भी प्रस्ताव को पारित करने के लिए एक तिहाई बहुमत की आवश्यकता थी, लेकिन जितेंद्र ज्योतिषी ने प्रदेश कमिटी के मात्र 5-6 लोगों को बुलाकर जमशेदपुर में बैठक कर दी, जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष काफी नाराज हुई.उन्होंने कहा कि एक ही दिन में एक साथ 10 प्रस्ताव को पारित करने का आखिर क्या उद्देश्य था? यादव ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति में जब 30 से भी ज्यादा सदस्य पदाधिकारी थे तो कम से कम 17-18 सदस्यों को बुलाने की आवश्यकता थी जो कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने नहीं किया था.
एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार गणेश मिश्रा ने कहा कि सभी जानते हैं कि झारखंड में एसोसिएशन सबसे सक्रिय और ताकतवर हो गया है. वे बोले इतिहास गवाह है जब कोई संगठित और ताकतवर हो जाता है तो उसे कमजोर लोग तोड़ने में लग जाते हैं. हमारे एसोसिएशन के साथ भी यही साजिश रची जा रही है इसलिए हमें एकजुट रहने की आवश्यकता है. मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपावली मनोहर को मैं बधाई देता हूं जिन्होंने रामप्रवेश सिंह जैसे समर्पित और परिपक्व वरिष्ठ पत्रकार को प्रदेश अध्यक्ष की दोबारा जिम्मेदारी सौंप दी है. उन्होने कहा कि पहले मुझे पूरी उम्मीद है कि रामप्रवेश सिंह के नेतृत्व में झारखंड में संगठन एक बार फिर से ऐतिहासिक कदम उठाएगा.
एसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इम्तियाज अंसारी ने कहा कि झारखंड में संगठन द्वारा लगातार ऐतिहासिक पहल हो रही है जिसके कारण विभिन्न जिलों में पत्रकार जुट रहे हैं इसलिए पत्रकारों को हमारे संगठन से तोड़ना बड़ा मुश्किल है. उन्होंने कहा कि विगत दिनों प्रदेश प्रभारी के द्वारा पत्रकारहित के आंदोलन को मूर्त रूप देने के लिए जबरदस्त कार्य योजना तैयार की गई थी और उसी दिन संगठन में फूट करवा देना एक बड़ा संकेत है.
प्रदेश सलाहकार सरदार हरेंद्र सिंह ने कहा पत्रकारों को एकजुट होकर रहने की जरूरत है क्योंकि विरोधी ऐसी साजिश हमेशा करते रहते हैं.
एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि मुझे भी कई बार लगातार विरोधी संगठन द्वारा फोन आ रहे हैं लेकिन मुझे समझ आ गया कि विरोधियों की क्या मानसिकता है?
प्रमंडलीय महासचिव संजय सिंह ने कहा है कि किसी भी हाल में संगठन को टूटने नहीं देंगे क्योंकि संगठन अपने पत्रकारहित की नीतियों के कारण ही झारखंड में चर्चित रहा है.
वरिष्ठ पत्रकार विष्णुकांत तिवारी ने कहा कि पूरे झारखंड में सभी यह देख रहे हैं कि एसोसिएशन लगातार सक्रिय रहता है और कोई भी घटना होती है तो सबसे पहले बिना भेदभाव के सभी पत्रकार के लिए खड़ा रहता है इसलिए हमें अपनी नीतियों पर लगातार प्रयासरत रहना चाहिए. वरिष्ठ पत्रकार गोविंद शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का निदान तभी होगा जब राज्य में हम सब भेदभाव छोड़कर एकजुट रहेंगे वह बोले एसोसिएशन की नीति ही है कि आप कहीं किसी भी संगठन में रहें लेकिन पत्रकार इसके लिए हमेशा खडे़ रहें.
धनबाद जिला अध्यक्ष योगेश सोनी ने कहा कि राज्य में लगातार पत्रकार साथियों के लिए बीमा और पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए आंदोलन करने वाले साथियों की पूरी टीम AISMJWA के साथ है.मौके पर सत्येंद्र चौहान,सतीश मिश्रा,बबन झा,गुड्डू वर्मा,जॉन मिर्जा,मनोज शर्मा,अभिमन्यु प्रसाद,मनोज साहू रविंद्र प्रसाद और पत्रकार साथियों ने भी अपने विचार रखे.सभी ने नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया.
मंदिर,गुरूद्वारे और मजार पर जाकर एसोसिएशन ने की अराधना
मनोनयन के बाद प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह और प्रदेश सलाहकार गणेश मिश्रा को धनबाद के कोहरीबांध गुरुद्वारा सिंह सभा में शिरोपा देकर सम्मानित किया गया.इसके साथ ही गुरुद्वारा में एसोसिएशन द्वारा अरदास भी कराई गई.इसी क्रम में एसोसिएशन की टीम धनबाद के सिद्ध साईं बाबा मंदिर और हजरत मुजफ्फर हुसैन उर्फ गुलगुल्ला बाबा रहम तुला अलैह के दरबार पहुँची जहां उनके गद्दीनशीन नहोदा मुजफ्फर कादरी चिश्ती फिरदौसी ने मजार पर AISMJWA की टीम को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया