पोटका : ऑल इंडिया प्यामें इंसानियत फॉर्म हल्दीपोखर शाखा की ओर से “हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी” विषयक संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसी बहाने हल्दीपोखर के लोगों का आपसी भाईचारा और मिलन का नजारा देखने को मिला. हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी और हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्लाह ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया. सभीसमाज हित की बातें कही.
प्यामें इंसानियत के कार्यों की सराहना की और हमेशा पयामें इंसानियत के कार्यों में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया. कोलकाता से आए मुख्य अतिथि मौलाना खुर्शीद नदवी ने अपनी बातों को रखा. कहा की सबसे पहले हमें अपने दिल और दिमाग को दूसरे के प्रति साफ करने की जरूरत है. हम जब एक साथ एक गांव में रहते हैं तो हमें दिल को साफ करके, दिल मिलाके प्रेम और भाईचारे के साथ रहना चाहिए. समाज हित के कार्यों को हर हाल में जारी रखना चाहिए. अगर कोई बाधा भी आए तो आप अपने दिल को छोटा नहीं करें. कभी भी सामाजिक कार्यों से पीछे नहीं हटे. लोगों ने उनकी राह में कांटे बिछाए तो भी उनको दुआ देते रहें. अंतिम सांस तक नेकी की राह चलते रहें.
बीडीओ ने भी कार्यक्रम को सराहा
बबलू चौधरी और पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने भी पयामें इंसानियत के कार्यो की सराहना की. समाज में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने पर प्रकाश डाला.
ये थे मौजूद
वक्ताओं में शाहिद परवेट, कृष्णा, जमशेदपुर पयामे इंसानियत यूनिट के कोऑर्डिनेटर मोहम्मद अरशद मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में असगर अंसारी, सैयद कलीम, साबिर खान एहसान अहमद शेख, अजीम, मोहम्मद रेहान, मोहम्मद अरशद ने अहम भूमिका निभाई.