सरायकेला : जिले में 108 एंबुलेंस का परिचालन करने वाले 73 कर्मचारी बीते शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसे लेकर एमओयू के तहत राज्य भर में 108 एंबुलेंस का परिचालन कर रही एजेंसी सम्मान फाउंडेशन के प्रतिनिधि हड़ताली 108 एंबुलेंस कर्मियों से वार्ता करने पहुंचे. नोडल पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार की उपस्थिति में वार्ता करते हुए सभी हड़ताली 108 एंबुलेंस कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि बीते फरवरी माह से उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. अन्य मांगों के साथ मानदेय भुगतान की प्रक्रिया शुरू करते ही वे लोग वापस अपने काम पर लौट जाएंगे.
कर्मचारियों की बात पर सम्मान फाउंडेशन के योगेश कुमार ने कहा कि बैंकिंग कार्य में थोड़ा समय लग रहा है. आप सभी काम पर लौटे मानदेय का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा. परंतु हड़ताली 108 एंबुलेंस कर्मी आश्वासन पर मानने को तैयार नहीं हुए. उनका कहना रहा की फरवरी माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है, इस प्रकार पूरी वार्ता विफल रही.