सरायकेला : राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र में रविवार को सरायकेला शैली छऊ मुखौटा निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में दिलीप कुमार आचार्य ने पहला स्थान प्राप्त किया इसी तरह से शिव शंकर साहू ने द्वितीय स्थान और दिनेश कुमार आचार्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वरिष्ठ छऊ कलाकार भी पहुंचे
मुखौटा निर्माण प्रतियोगिता में वरिष्ठ छऊ कलाकार अतनु कवि, कामेश्वर भोज, गणेश चंद्र महतो और राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अनुदेशक विजय कुमार साहू ने निर्णायक की भूमिका निभाई. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो और प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह भी मौजूद थे.
डीसी ने क्या कहा
मौके पर डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि सरायकेला छऊ की पहचान उसके विशिष्ट मुखौटे से जुड़ी है. इस कला को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला. आने वाले समय में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि छऊ महोत्सव की तैयारी को और बेहतर बनाया जा सके.
एसडीओ ने किया निरीक्षण
अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी छऊ महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं और छऊ नृत्य से जुड़े कलाकारों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. प्रतियोगिता के माध्यम से सरायकेला छऊ कला को संरक्षित करने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. स्थानीय प्रशासन और छऊ कलाकारों के सहयोग से आने वाले समय में इस पारंपरिक कला को और मजबूती प्रदान करने के प्रयास किया जाएगा.