आदित्यपुर : सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर के 440 छात्रों ने विद्यालय के बेसमेंट में परीक्षा पे चर्चा-2025 का लाइव सत्र देखा. इसमें 45 शिक्षक, 10 अभिभावक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह आयोजन छात्रों को परीक्षा के तनाव को कम करने और सकारात्मक अध्ययन दृष्टिकोण विकसित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करने के लिए किया गया था.
पीएम मोदी बने मार्गदर्शक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों को संबोधित करते हुए तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन और प्रभावी अध्ययन तकनीकों पर बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया. उनके प्रेरणादायक शब्दों ने छात्रों को आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी.
मानसिक और शैक्षणिक विकास
शिक्षकों और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और इसे छात्रों के मानसिक और शैक्षणिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों से सीखी गई रणनीतियों को अपनाने की अपील की.
उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्ध
कार्यक्रम के समापन पर छात्रों ने ज्ञानवर्धक अनुभव के लिए आभार व्यक्त किया. सेंट्रल पब्लिक स्कूल शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए तत्पर है.