जमशेदपुर : फेयर प्राइस डीलर्स शॉप ऐसोसिएशन की एक बैठक मोहन साव पारस की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन संगठन के प्रदेश कार्य समीति के सदस्य प्रमोद गुप्ता ने किया। बैठक में सभी अनुभाजन क्षेत्र के सभी प्रखंडों से आये हुए डीलर्स के प्रतिनिधि के साथ दो विंदुओं पर चर्चा हुई। पहला संगठन का जिला में किस तरह विस्तार करने और जिला कमेटी में कोष का गठन कर सभी क्षेत्र से डीलरों से 100 रुपये प्रत्येक माह का सहयोग प्राप्त करने। बैठक मे यह भी निणर्य हुआ कि जो प्रतिनिधि इस बैठक में किसी कारणवश उपस्थित नहीं हुये हैं उनको अगली बैठक में उपस्थित होने के लिये उनसे संप्रक किया जाए। ताकि सभी के सहयोग से अनुभाजन में एक मजबूत कमेटी का विस्तार किया जा सके।बैठक में अनुभाजन के विभिन्न क्षेत्रों के डीलर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
ये थे मौजूद
से धालभूमगढ़ से टेकचंद मोराल, अशविनी कुमार , साकची से ओमप्रकाश गुप्ता, राजकुमार ठाकुर, रामनाथ सिह, उमेश साव, पप्पू कुमार, गोलमुरी क्षेत्र से आसलम परनेज, विवेक कुमार गुप्ता, रामवृक्ष साव, राजेश कुमार, सिदगोड़ा, बारीडीह से रामलाल शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, विनोद प्रसाद, कमलेश कुमार, पुरन साव, बिरसानगर से विनय कुमार, टेल्को खड़ंगाझाड़ से कैलाशचंद्र अग्रवाल, मनोज गुप्ता, रामाशकंर शर्मा, बर्मामाइंस, मनीफीट से उदय प्रताप सिंह, अविनाश कुमार, अमित कुमार, प्रदेश कमेटी के सदस्य राम उदय ठाकुर, कदमा से बलराम प्रसाद, बिस्टुपुर से नागेश, मानगो से शंकर पोद्दार, बिनोद कुमार, बिनोद साव, शयामजीत गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, एसएफ हासमी, फारुख, प्रदेश कमेटी के सदस्य मो. गफ्फार, मो.हलीम अंसारी, जुगसलाई क्षेत्र से मो. अब्बास अंसारी, तनबीर आलम, मो.असगर, परसुडीह क्षेत्र से बिमलेश उपाध्याय, रामजी सिंह, अशोक बेहरा, रामवृक्ष सिंह।