सरायकेला : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर गुरूवार को सरायकेला समाहरणालय स्थित सभागार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम मेघा) विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त के साथ जिले पत्रकार भी शामिल हुए. इस परिचर्चा में शामिल पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका समाज में आम है. पत्रकार सरकार और जिला प्रशासन के साथ कदमताल करते हुए आगे बढ़े, ऐसी सोच है. उपायुक्त ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि जहां तक बात पत्रकारिता के सिद्धांतों की है तो पत्रकार पीछे नहीं हटे, सैद्धांतिक लड़ाई पत्रकार को लड़नी चाहिए. पत्रकारों द्वारा जिला प्रशासन से सहयोग के मुद्दे पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ल ने कहा कि पत्रकारों को जानकारी सूचनाओं संबंधित हर एक सहयोग प्रदान की जाएगी. इसे लेकर उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को भी निर्देशित किया.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अवसर और चुनौती समाहित
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर आयोजित इस परिचर्चा को लेकर उपायुक्त ने कहा कि आने वाला भविष्य इसी का है. उन्होंने कहा कि पत्रकार भी इस तकनीक का प्रयोग निकट भविष्य में करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अवसर के साथ चुनौतियां भी समाहित हैं, जिसका प्रयोग सूझ-बूझ के साथ करना होगा. इस मौके पर डीडीसी प्रवीण गागराई, जिला जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार सिंह, एपीआरओ शोभा उपाध्याय, नंदन उपाध्याय समेत जिले के कई पत्रकार मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-Adityapur : सभी छठ घाट होंगे दुरुस्त, व्रतियो को नहीं होगी कोई परेशानी : एडीएम-एसडीएम, पुरेंद्र ने किया एक हजार छठव्रतियों में चुनरी साड़ी, लौकी व आम की लकड़ी का वितरण