जमशेदपुर : टाटा स्टील के बर्खास्त अधिकारी विजय कुमार निराला ने भले ही शनिवार को ट्रेन के नीचे आत्महत्या की है, लेकिन वे रेलवे लाइन के आस-पास का चक्कर पिछले कई दिनों से लगा रहे थे. ऐसा स्टैंड के टेंपो चालकों का कहना है. इसके पहले टेंपो चालकों ने उनसे पूछा भी था कि कहीं जाना है क्या, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था.
विजय कुमार निराला ने शनिवार की सुबह 11 बजे एक मालगाड़ी के नीचे आकर अपनी जान दे दी. इसके पहले वे रेलवे लाइन के आस-पास में ही घूम रहे थे. आत्महत्या करने के बाद लोगों ने बताया कि उन्हें काफी देर से देखा जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मालगाड़ी के आते ही उन्होंने आत्महत्या कर ली.
कुछ दूरी पर खड़ी थी कार
टाटा स्टील के बर्खास्त अधिकारी विजय कुमार निराला की कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके पहले पुलिसने उनकी जेब से कार की चाबी और एक मोबाइल फोन बरामद किया था. उनके पास से किसी तरह का सुसाइडल नोट बरामद नहीं हुआ है.