जमशेदपुर : उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर 5 में प्रेम विवाह के बाद विवाद होने और फिर पति का सुसाइड कर लेना पूरे ईलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. आखिर ऐसा क्या हो गया था कि दुर्गाचरण को सुसाइड करने को मजबूर होना पड़ गया. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पत्नी के घर से निकलते ही उठाया कदम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दुर्गा का अपनी पत्नी के साथ कल शाम को ही विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी गुस्से में आकर शाम के 5 बजे घर से निकल गई थी. इसके बाद ही उसने सुसाइड कर लिया. अंततः पत्नी रात के 10 बजे अपने घर पर लौट आई थी. जब वह घर पर पहुंची तब देखा कि भीतर से कमरे का दरवाजा बंद है.
दरवाजा खट-खटाने पर नहीं आई आवाज
दरवाजा खट-खटाने पर कोई आवाज नहीं आने पर अंततः पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया. इस बीच लोगों ने देखा कि दुर्गा फंदे पर लटका हुआ है. लोगों ने दुर्गा के शव को फंदे पर से उतारने के पहले ही पुलिस को घटना की जानकारी दी.