Ranchi : मोरहाबादी में मंगलवार की सुबह फुटपाथ दुकानदारों और सब्जी दुकानदों में विवाद शुरू हो गया। फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान लगाने चाहते हैं लेकिन सब्जी दुकानदार उन्हें जगह नहीं देना चाहते हैं। सोमवार विवाद होने की वजह से फुटपाथ दुकानदारों के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद भी नगर निगम सख्त नहीं हो पा रहा है। नगर निगम का कहना है कि फुटपाथ दुकानदारों को जगह दे दी गई है। अब उन्हें उसी जगह पर रहना होगा। लेकिन फुटपाथ दुकानदार वहां कैसे रहेंगे इसपर नगर निगम कुछ भी स्प्ष्ट नहीं कर पा रहा है। आपको बता दें कि फुटपाथ दुकानदार संघ का आरोप है कि नगर निगम के पास मोरहाबादी में जगह होने के बाद भी दुकानदारों को जगह देने में दिलचस्पी नहीं दिखाया जा रहा है। इस मामले में दुकानदारों ने कहा कि उन्हें ऑक्सीजन पार्क के समीप जहां पर भूमि पूजन किया गया था, वहां पर उन्हें जगह दें। लेकिन नगर निगम इस जगह को देने के लिए बात नहीं करना चाहता है। नगर निगम बार- बार विवाद कराना चाहता है, ताकि दुकानदारों को जगह नहीं मिल पाए। रांची नगर निगम का कहना है कि जो जगह चिन्हित किया गया है, वही जगह फुटपाथ दुकानदारों को दी जाएगी। ऑक्सीजन पार्क के पास उन्हें जगह नहीं दी जाएगी।