Saraikela : आदित्यपुर ईमली चौक स्थित आदिवासी कल्याण समिति एवं आदिवासी कला संस्कृति भवन के चाहरदीवारी निर्माण को लेकर बुधवार को स्थानीय दो पक्षों में विवाद गहराया गया. (नीचे भी पढ़ें)
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिवासी कल्याण समिति के सदस्य आदिवासी कला संस्कृति भवन से सटे सरकारी जमीन की घेराबंदी कर सीमेंट के पिलर से चारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू करने जा रहे थे. इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया. जिसके बाद दोनों पक्षो में तनातनी का माहौल देखा गया. इधर मामले की जानकारी गम्हरिया अंचलाधिकारी को दी गई. जिसके बाद उन्होंने कार्यालय से कर्मचारियों को सरकारी जमीन मापी संबंधित मामला सुलझाने भेजा, लेकिन जमीन घेराबंदी फिलहाल रुका हुआ है. वहीं एक पक्ष का कहना है कि कागजात दिखाकर वे स्पष्ट करें कि जमीन समिति की है, जबकि आदिवासी कल्याण समिति के सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपात संबंधित गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल कार्य बंद रखा गया है.