जमशेदपुर। आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर में तैयारी जोरों पर है। शुक्रवार को व्रत धारियों ने लौकी भात प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। वही शुक्रवार को सोनारी डिस्पेंसरी रोड़ में श्री श्री राम नवमी सेवा सम्मान समिति सेक्रेटरी विनोद राणा के नेतृत में शिविर के माध्यम से छठ पूजा में चढ़ाने के लिए 101 सूप में फल का वितरण किया गया। मौके पर सेक्रेटरी विनोद राणा ने बताया बीते 2 वर्ष कोरोना काल के बाद इस साल आस्था के महापर्व छठ पूजा सोनारी क्षेत्र में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। व्रत रख कर पूजा करने वाले जरूरतमंद श्रद्धालुओं के लिए संस्था के द्वारा पहली वार 101 सूप का वितरण किया गया। ताकि श्रद्धालुओ को किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया आगे साल से और बृहत परिमाण में आयोजन किया जाएगा। मौके पर समिति के नरेंद्र मोदी विचार मंच झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष व श्री श्री राम नवमी सेवा सम्मान समिति सेक्रेटरी समाजसेवी विनोद राणा,
अधिवक्ता रवि ठाकुर,समाजसेवी विनय दुबे, सुजीत वर्मा, समाजसेवी शीतल कुमार, नारायण प्रसाद, विनोद सिंह, अशोक जयसवाल, संजय दुबे, ऊषा यादव,राहुल कुमार,अजित कुमार,सहित दर्जनों स्वंयसेवक उपस्थित रहे।