रांची : आर्थिक रूप से असहाय जरूरतमंदों के बीच मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से राज्यसभा सांसद महुआ मांजी के रांची स्थित आवास पर सांसद महुआ मांजी की ओर से सहायता राशि का वितरण चेक के माध्यम से किया गया. वितरित सहायता राशि में कई ऐसे लोग हैं जिनका समुचित इलाज के लिए एवं पढ़ाई के लिए आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
की जाती है त्वरित पहल
मौके पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से जरूरतमंद आर्थिक रूप से असहाय लोगों की मदद काफी त्वरित रूप से की जाती है इसी के तहत आज सहायता राशि का वितरण किया गया है. इस तरह की सहायता आगे चलकर भी करने का निर्णय लिया गया है.