जमशेदपुर : परसुडीह के हलुदबनी आश्रमपाड़ा में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण लोगों के बीच निशुल्क किया गया। संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस बीच लोगों से अपील की गई कि कोरोना में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। घर पर रहे। मार्क्स पहने। 2 गज दूरी का पालन करें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें । कोविड- वैक्सिंग, ले। जो नहीं लिया है जरूर ले। वैक्सीन आपकी लाइफ लाइन है। टीकाकरण जरूर करवाएं। हम सब मिलकर करोना को भागना है।
मौके पर ये थे मौजूद
अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती , मन्टु माइती , अजय मंडल , सोमा चटर्जी, कोयल बनर्जी आदिमौजूद थे।