जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड में रविवार को सामाजिक संस्थान गूंज और दया ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की बच्चों के बीच स्कूली जूते का वितरण किया गया। बच्चों के बीच जूते वितरण होने से उन्हें गर्मी में राहत मिलेगी।रविवार को सामाजिक संस्थान गूंज और दया ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा बोड़ाम के भुला पंचायत के बरियादा गांव में सैकड़ों बच्चो के बीच स्कूली जूते का वितरण किया गया। संस्था के प्रखंड समन्वयक प्रबोध महतो ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो के बच्चों के पास जूते का अभाव रहता है।इस बात को ध्यान में रखते हुए संस्था ने ये निर्णय लिया है।संस्था प्रखंड में स्वच्छता के साथ कई समाजिक कार्यों में जुड़कर काम कर रही हैं।