Chaibasa : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला पुलिस उपकरण बैंक के माध्यम से आज मुफस्सिल थाना परिसर में जरूरतमंद मेधावी बच्चों के बीच 35 स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस दौरान जिले के मानकी मुंडा को पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्रशिक्षु आईपीएस हरीश बिन जमा, एसडीपीओ चाईबासा दिलीप खलखो, एसडीपीओ जगन्नाथपुर ईकुड़ डुंगडुंग, प्रशिक्षु डीएसपी राजेश यादव, सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक सहित अन्य पदाधिकारी और मानकी मुंडा मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समाज में बहुत डिजिटल असमानता है। बहुत से बच्चे में मेधावी हैं लेकिन गरीब है। ऐसे बच्चों को सुविधा प्रदान कर आगे बढ़ने में सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों से कड़ी मेहनत करने की अपील की।मानकी मुंडा को सम्मानित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सहयोग लेने और देने की अपील की। कहा कि पुलिस के काम में अगर मानकी मुंडा जुड़ पाए तो अपराध को नियंत्रण करने में और विधि व्यवस्था संधारण में काफी सहयोग मिलेगा। जिला पुलिस मानकी मुंडा से इसीलिए संवाद करना चाहती है ताकि गांव में कोई गैर कानूनी गतिविधि हो रही हो तो उसकी जानकारी मिल सके।