जमशेदपुर : पिछले चार महीनों में ट्वीटर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निष्पादन करने वाले संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आज सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित ऑनलाइन पेंटिग के विजेताओं को भी ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार ने सभी को प्रशस्ति पत्र दिया। उपायुक्त ने इस मौके पर सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि आपके लगन एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है कि जन शिकायतों के निष्पादन में आपका विभाग अग्रणी रहा। वहीं अन्य विभागों द्वारा भी शिकायतों के निष्पादन हेतु बेहतर प्रयास किया गया है।
कौन-कौन हुए सम्मानित
सितंबर महीने में जनशिकायतों का निष्पादन करने के लिए जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, अक्टूबर माह के लिए विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, नवंबर माह में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमरेन्द्र कुमार और दिसंबर महीने में ट्वीटर से प्राप्त शिकायतों का शत प्रतिशत निष्पादन करने के लिए सिविल सर्जन डॉ आर. एन झा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पेंटिग प्रतियोगिता के विजेता भी हुए सम्मानित
ऑनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आप अपने जीवन में और आगे बढ़ें, प्रशस्ति पत्र देने का उद्देश्य आपकी कला को प्रोत्साहित करना है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर ‘एकता’ थीम पर आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता की प्रथम विजेता रविना राजेन्द्र जाधव, द्वितीय विजेता राजीव रंजन शर्मा तथा तृतीय विजेता रिमिल हेंब्रम रहीं। उपायुक्त ने सभी विजेताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए उनका मार्गदर्शन भी किया। इस मौके पर पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं के परिजन भी मौजूद रहे।