जमशेदपुर : बिना हेलमेट के बाइक और स्कूटी नहीं चलाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई दशकों को जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं. कुछ इसी तरह का जागरूकता अभियान जिला प्रशासन की ओर से आज साकची गोलचक्कर पर भी चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट के अपने घरों से निकलने वाले लोगों को हेलमेट पहनाकर उन्हें जागरूक किया गया.
एसडीओ और डीटीओ भी थे मौजूद
हेलमेट पहनाने वालों में एसडीओ शताब्दी मजूमदार और डीटीओ भी मौजूद थे. सभी लोगों को समझाने का काम किया. इस बीच जिन लोगों को भी हेलमेट पहनाने का काम किया जा रहा था उन्हें जागरूकता का भी पाठ पढ़ाया जा रहा था. इस तरह का अभियान चलाने के बावजूद शहर के लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. आज भी 25 फीसदी लोग बिना हेलमेट के ही सड़क पर चलते हैं. ऐसे में हादसा होने पर जान-माल की क्षति होने का भी भय बना रहता है.