जमशेदपुर : शहर के मानगो और आजादनगर को संवेदनशील माना जाता है. रामनवमी को लेकर इन जगहों पर किसी तरह की अप्रिय घटना घटित नहीं हो. इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की पूरी टीम की ओर से आज फ्लैग मार्च किया गया. इसमें एडीएम लॉ एंड आर्डर अनिकेत सचान के साथ एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष व अन्य अधिकारी शामिल थे.
शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की अपील
फ्लैग मार्च के माध्यम से जिला प्रशासन की ओर से यह बताने का काम किया गया है कि रामनवमी पर शांतिपूर्वक जुलूस निकालें. प्रशासन उनके साथ है. इस बीच आपसी भाईचारा भी बनाए रखने की अपील की गई.