चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने यास चक्रवाती तूफ़ान को लेकर तांतनगर, मंझारी और मंझगांव प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय के सभागार में अहम् बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिले के डीसी अनन्य मित्तल ने की। उनके साथ एसपी अजय लिंडा भी मौजूद थे। बैठक के दौरान पश्चिम सिंहभूम जिले में तूफ़ान से मचने वाली तबाही से जान माल के नुकसान को बचाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया। यास चक्रवाती तूफ़ान को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले में अधिकारीयों ने हाई अलर्ट जारी किया। 26 और 27 मई को पश्चिम सिंहभूम में तूफ़ान से तांडव मचने की सम्भावना है। प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की
अपील की है। जिला प्रशासन के मुताबिक यास चक्रवाती तूफ़ान के दौरान जिले में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। निचले ईलाकों में अलर्ट जारी कर घरों को खाली करवाने का दिशा निर्देश जारी किया गया है। सभी बीडीओ को कंट्रोल रूम तैयार करने को कहा गया। सभी सरकारी पदाधिकारियों की छुट्टियाँ रद्द की गयी। आपदा प्रबंधन, विद्युत, एम्बुलेंस, ब्लड बैंक सेवा को सतर्क किया गया और आपातकाल में ईलाज और ओपरेशन की माकूल व्यवस्था को लेकर तैयार रहने को कहा गया।
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के अधिकारीयों को अलर्ट पर रखा गया। कमजोर मकान, पेड़, नदी नालों से लोगों को दूर रहने की हिदायत दी गयी। आपातकाल व्यवस्था के तौर पर जेसीबी मशीन तैयार रखने, तेज हवा तूफ़ान के दौरान बिजली का मैन स्विच ऑफ़ करने, सुखा राशन, तिरपाल, माचिस केरोसिन तेल तैयार रखने, लोगों के वैकल्पिक तौर पर रहने के लिए सामूहिक आवासन की तैयारी करने का विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सभी प्रखंड के बीडीओ, एसडीओ, मानकी मुंडा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।