जमशेदपुर : शहर के कदमा के अंकुर पैथोलॉजी लैब में जिला प्रशासन की एक टीम ने सोमवार को छापेमारी करकेलैब को ही सील कर दिया है। इस लैब में पिछले सात माह से रैपिड एंटीजन टेस्ट अवैध रूप से करके लोगों को ठगने का काम किया जा रहा था।
टेक्निशियन को लाया गया थाना
छापेमापी टीम में एसडीओ के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल थे। साथ में कदमा पुलिस भी थी। जांच के बाद जब लैब की ओर से किसी तरह के कागजात नहीं दिखाए गए उसके बाद लैब के भीतर खुद को टेक्निनिशियन बताने वाले को भी पकड़ा गया और कदमा थाने पर लाया गया।
कई विंदुओं पर हो रही है जांच
रैपिड एंडीजन टेस्ट के नाम पर यह गोरखघंधा कब से चल रहा था इसकी जांच भी जिला प्रशासन की ओर से शुरू कराई गई है। इसके अलावा भी अंकुर पैथोलॉजी में और किस तरह से कार्य होते हैं। इसपर भी अलग-अलग विंदुओं पर जांच की जा रही है।