चाईबासा : चाईबासा मंडल कारा में गुरूवार रात जिला प्रशासन द्वारा औचक छापेमारी की गई. औचक छापेमारी करने से जेल में हड़कंप मच गया. छापामारी में जिले के डीसी और एसपी मुख्य रूप से शामिल थे. करीब दो घंटे तक यह छापामारी चली. उसके बाद छापामारी दल मंडल से कारा से बाहर निकल गयी. बताया गया की मंडल कारा में छापामारी में प्रशासन को कुछ हाथ नहीं लगा. मंडल कारा में व्यवस्था सामान्य रूप से सबकुछ ठीक बताया गया.
चुनाव में खलल रोकने की कवायद
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसे में जेल में क्या स्थिति है इसको लेकर भी प्रशासन सचेत है. जेल के अन्दर से चुनाव को प्रभावित करने की खुफिया जानकारी को लेकर भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी को लेकर छापामारी की गयी है. बता दें की चाईबासा मंडल कारा में बड़ी संख्या में कैदी हैं. इन कैदियों में कई बड़े अपराधी और नक्सली भी शामिल हैं.