जमशेदपुर : कदना इनआई टाइप के पास एक विदेशी शराब की दुकान के बाहर भारी भीड़ भाड़ होने की सूचना पाकर जिला प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने देखा है कि शराब दुकान के बाहर कोविड-19 का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके बाद जिला प्रशासन की टीम की ओर से शराब की दुकान को अगले 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि इस बीच अगर दुकान खुलती है तो दुकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। शराब दुकान को सील किए जाने के बाद से सिर्फ कदमा इलाके में ही नहीं बल्कि पूरे शहर में इसकी चर्चा हो रही है। यह आम बात हो गई है कि शराब की दुकानों के सामने बड़ी-बड़ी गाड़ियां लगाकर लोग शराब की खरीदारी करते हैं और सड़क को भी जाम कर देते हैं। इससे आवागमन करने वाले लोगों को भी खासा परेशानी होती है। वही पुलिस की ओर से इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की जाती है। यह चर्चा का विषय बना रहता है।