रांची : दीपावली, काली पूजा, छठ महापर्व और प्रकाश पर्व को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. रांची के डीसी वरुण रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को पुलिस प्रशासन, नगर निगम और आयोजन समिति के सदस्यों की एक बैठक की गई. बैठक के बाद उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि पर्व त्योहारों के दौरान साफ-सफाई और लाइट की व्यवस्था समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. मूर्ति विसर्जन के लिए तालाबों के हिसाब से सफाई और रूट तय किए गए हैं. निर्देशित किया गया है कि निर्धारित रूट पर ही शोभायात्रा निकालने के साथ तय समय पर विसर्जन का कार्यक्रम सुनिश्चित करें.
तीन कैटेगरी में किया गया वर्गीकृत
इसी तरह से छठ महापर्व को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर तीन कैटेगरी में छठ घाट को वर्गीकृत किया गया है. छात्रवृत्ति और आगंतुकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए साफ-सफाई और लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. प्रकाश पर्व को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था और साफ-सफाई के लिए भी कई निर्देश दिए गए हैं.
आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए
रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता लागू है. इसलिए आयोजन समिति को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए पर्व त्यौहार मनाने का निर्देश दिया गया है. पर्व त्यौहार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.