जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार ने सोमवार को डिमना-भिलाई पहाड़ी एनएच-33 के सर्विस रोड पर यूटीलिटी शिफ्टिंग को लेकर बैठक की और पूरे विषय पर विचार-विमर्श किया। बैठक में गेल को पाइप लाइन बिछाने के लिए तीन मीटर नीचे, विद्युत विभाग को 2 मीटर नीचे तथा टेलीकॉम कंपनियों को 1.5 मीटर नीचे से पाइप लाइन ले जाने पर विचार किया गया । उपायुक्त ने टेलीकॉम कंपनियों यथा बीएसएनएल, एयरटेल, जीओ आदि को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का सुझाव दिया गया । साथ ही उपायुक्त ने सभी यूटिलिटी ऑफिसर को 2 मार्च की सुबह 11 बजे एनएच-33 पर फील्ड विजिट का निर्देश दिया गया।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, गेल, बीएसएनएल, जीओ, एयरटेल व टाटा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।