चाईबासा : पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के पिल्लई हॉल में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी दी गयी। वहीँ कार्यशाला के लिए रांची से आए प्रशिक्षक कृष्ण कुमार के द्वारा जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवं इसके गतिविधियों की जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान जल संचय व जल के उचित स्तेमाल को लेकर शपथ भी दिलाई गयी। मौके पर मौजूद डीसी अरवा राजकमल ने कहा की वृहत जलापूर्ति योजना के पूरा होने पर उन्हें उम्मीद थी की लोग पानी के लिए कनेक्शन लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। लोग पानी का कनेशन लेने नहीं आ रहे हैं। लोगों के मन में यह डर समा गया है की उन्हें बिजली बिल की तरह पानी का बिल चुकाना पड़ेगा जबकि यह बातें बिलकुल गलत और अफवाह से भरी है। हमें लोगों को जागरूक कर पानी के कनेशन लेने के लिए समाज को जागरूक करना पड़ेगा जो की सबसे बड़ी मुहीम होगी. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी, कार्यपालक अभियंता चाईबासा संजय शर्मा, चक्रधरपुर के प्रभु दयाल मंडल सहित अन्य उपस्थिति थे।