जमशेदपुर/सरायकेला/चाईबासा : पूरे कोल्हान में काली पूजा और दीपावली की धूम रही. दीपों का त्योहार दीपावली पर लोगों ने अपने-अपने घरों को सजाया था और साथ में घरौंदा बनाकर शाम को पूजा-अर्चना भी की. काली पूजा पर कोल्हान में जगह-जगह पर पूजा पंडाल भी बनाया गया था जहां पर काली मां को विराजमान किया गया. दीपावली पर लोगों ने खूब आतिशबाजियां की. महंगाई के कारण इसपर प्रभाव जरूर पड़ा है.
चक्रधरपुर में काली पूजा
चक्रधरपुर में धूमधाम से काली पूजा का आयोजन किया गया.शहर के सभी पूजा पंडालों में विधि-विधान से मां काली की पूजा की गयी. देर रात तक मां काली के दर्शन करने और पूजा अनुष्ठान को देखने के लिए भक्तगण मंदिर प्रांगण में मौजूद रहे. चक्रधरपुर के टाउन काली मंदिर, न्यू ग्रीन क्लब आरई कॉलोनी, बंगाल क्लब इतवारी बजाए, रेड फोर्ट क्लब अकाउंट्स कॉलोनी, सुपर क्लब अकाउंट्स कॉलोनी, डबलिंग कॉलोनी, पोर्टर खोली, शमशान घाट काली मंदिर आदि जगहों पर धूमधाम से काली पूजा का आयोजन किया गया.
हल्दीपोखर-कोवाली में दीपावली
पोटका के हाता, हल्दीपोखर, कोवाली आदि जगहों पर भी काली पूजा की धूम रही. हल्दीपोखर किशोर क्लब की ओर से भव्य पूजा पंडाल बनाया गया. पंडाल की मूरत भी लोगों को अपनी तरफ खींच रहा था. सुबह से ही प्रसाद का वितरण किशोर क्लब द्वारा किया गया. लक्ष्मी पूजा को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह रहा. घर-घर मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना लोगों ने की तथा घरों में आकर्षक लाइट एवं दिया जलाकर भक्ति भावना के साथ मां काली माता लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना की.
आदित्यपुर में काली पूजा
आदित्यपुर फुटबॉल मैदान स्थित सार्वजनीन काली पूजा कमेटी द्वारा इस बार भी भव्य तरीके से काली पूजा का आयोजन किया गया. दीपावली की संध्या पर काली पूजा पंडाल का उद्घाटन आदित्यपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी आरके सिन्हा ने फीता काटकर किया. पूजा कमेटी के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन को शॉल गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष झामुमो नेता पवित्रो बर्मन, संरक्षक अंजन दास, सुशील मंडल, महासचिव अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष मानिक दास आदि उपस्थित थे.
मुसाबनी काली पूजा में पहुंचे मंत्री रामदास
मुसाबनी स्थित मेडिया शमशान काली मंदिर में नवारुण संघ द्वारा काली पूजा का आयोजन किया गया. मंदिर की स्थापना यहां के स्थानीय लोगों ने 1972 में की थी. ऐसी मान्यता है कि मंदिर में जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना रखते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूरी हुई है. मौके पर इंडिया गठबंधन के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी तथा मंत्री रामदास सोरेन पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बाइक में सीधी टक्कर, महिला समेत तीन घायल