कर्नाटक : कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद अब सीएम की कुर्सी के लिये कनार्टक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया अपने स्तर से ताल ठोक रह हैं. इसके अलावा और कोई तीसरा नेता सीएम की कुर्सी के लिये दावेदार नहीं है. दोनों नेता विकास करने का दावा कर रहे हैं. इसमें सिद्धारमैया पूर्व में भी कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं. वे खुद को अनुभवी बता रहे हैं जबकि डीके शिवकुमार का कहना है कि वे मां पर विश्वास करते हैं. मां उन्हें जो देना होगा दे देगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हादसे में सब्जी खरीदने जा रही महिला की मौत, 3 घायल
दिल्ली पहुंचे हैं दोनों नेता
डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बुलावे पर मंगलवार को दिल्ली पहुंच गये हैं. राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष दोनों नेताओं के साथ बैठक कर सीएम को लेकर ही चर्चा करेंगे. बैठक में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के भी पहुंचने की सूचना है.
साढ़े 8 करोड़ है कर्नाटक की आबादी
कर्नाटक राज्य की बात करें तो इसकी आबादी साढ़े 8 करोड़ है. दोनों नेताओं ने राज्य का विकास करने का दावा किया है. उनका कहना है कि वे कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद कर्नाटक का विकास देख रहे हैं. दोनों नेता खुद को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं. अब हाइ कमान ही फैसला करेगा कि कौन कर्नाटक का सीएम होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दोस्तों के साथ पत्नी का सेल्फी देख झगड़ा किया और घर से निकल गया