पूर्वी सिंहभूम : स्थानीय मुखिया देवी कुमारी भूमिज को लगातार लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि हल्दीपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक एवं कर्मी समय पर नहीं आते हैं. इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी गोती है. सूचना के आधार पर मुखिया द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया की चिकित्सक चंदन मिश्रा, डॉ मेरी स्टॉकीरो और कर्मी नदारत थे.
सिविल सर्जन तक पहुंचेगा मामला
मामले पर मरीजों से जब बात की गई तब उनका कहना था कि हमेशा ही चिकित्सक लेट से आते हैं. कभी-कभी तो वे आते ही नहीं है. मुखिया द्वारा मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ साहिल पॉल से बात की. साथ ही उन्होंने जिले की उपायुक्त और सिविल सर्जन को एक पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि यदि 7 दिनों के अंदर हल्दीपोखर पीएचसी के ओपीडी में सुधार नहीं आता है और चिकित्सक की देख-रेख में यदि गर्भवती महिलाओं का प्रसव नहीं होता है, तो ओपीडी में ताला लगा देंगे. उन्होंने कहा कि जब चिकित्सक के लिए कैंपस में आवास बनाया गया है तब वे क्यों नहीं रहते हैं? वे जमशेदपुर से आना-जाना करते हैं. इस कारण से ही मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.