सरायकेला : जिला पुलिस ने दो बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मामले का खुलासा करते हुए दोनों ही घटनाओं में शामिल कुल 8 अपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य रूप से डॉक्टर के अपहरण कर हत्या करने और मुख्य गवाह को गोली मारने के अपराधी शामिल है. दोनों ही अपराधी घटनाओं का खुलासा सरायकेला एसपी मुकेश लुणायत ने आदित्यपुर थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर किया.
राजनगर थाना क्षेत्र के छोटा सीजुलता के रहने वाले डॉ बी मंडल का अपहरण कर हत्या के मामले में दो हत्या आरोपी पूर्व में ही घटना के बाद गिरफ्तार हो चुके थे. वहीं फरार चल रहे तीसरे आरोपी त्रिदेव गोप को भी पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कोवाली पुलिस ने पोड़ाडीहा से गिरफ्तार कर लिया है.जिसे सरायकेला पुलिस को सुपुर्द किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में चंदन गोप व रोहित सिंह शामिल है. गिरफ्तार त्रिदेव गोप ही डॉ बी मंडल हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है. पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बताया कि 20 लख रुपए फिरौती के लिए डॉक्टर बी मंडल का अपहरण किया गया था. पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, अपहरण कर हत्या में प्रयुक्त एक सफेद रंग की कार बरामद किया है.
प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे गावह को मारी थी गोली
आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती में 27 अगस्त की सुबह पूर्व के हुए दो हत्याकांड के मुख्य गवाह सुभाष प्रमाणिक पर हत्या की नीयत से गोली चालन मामले में भी आदित्यपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने घटना के 72 घंटे के अंदर मामले में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. एसपी मुकेश लुनायत द्वारा गठित किए गए विशेष छापामारी दल ने संभावित ठिकानों पर छापामारी करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये हुए गिरफ्तार
इनमें मुख्य रूप से राजु कुम्हार उर्फ टकला, रवि नायक उर्फ सुटलू, शंभु महतो उर्फ छोटू, शुभम महंती उर्फ आलोक और दीपांकर भुईया उर्फ भोला शामिल है. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल, दो देसी कट्टा ,चार जिंदा गोली और एक खाली मैगजीन बरामद किया है. एसपी ने बताया कि सुभाष प्रमाणिक को गोली मारने का मुख्य कारण उसकी भतीजी से रवि नायक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसमें वह रास्ते का रोड़ा बन रहा था. उसे रास्ते से हटाने के लिए ही गोली मारी थी. गिरफ्तार सभी आरोपी सालडीह बस्ती मांझीटोला के ही रहने वाले हैं. गौरतलब है कि गोली लगने से घायल सुभाष प्रमाणिक का गंभीर अवस्था में कोलकाता के अस्पताल में इलाज चल रहा है.