जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले सरकारी स्कूलों को और बेहतर बनाने के लिये अब सप्ताह में एक दिन डॉक्यूमेंट्री पीरियड भी होगा. इसके साथ-साथ खेल का भी आयोजन स्कूलों में किया जायेगा. प्रोजक्ट परख, पढ़ाई, और खेल के तहत इस तरह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. यह सब जिले की डीसी विजया जाधव के दिशा-निर्देश पर कराया जा रहा है.
24 जून को जिले के 147 उच्च विद्यालयों में आयोजित गणित की साप्ताहिक परीक्षा में बेस्ट थ्री स्टूडेंटस को सोमवार को प्रार्थना सभा के दौरान अभिभावकों की मौजूदगी में पुरस्कृत किया गया. इस बीच बाल संसद का पुनर्गठन किया गया.
अभिभावकों की उपस्थित बैठक में किया गया अनिवार्य
सरकारी स्कूलों में जब भी बैठक के लिये अभिभावकों को बुलाया जायगा, तब उनकी उपस्थिति अनिवार्य होगी. उन्हें हर हाल में बैठक में शामिल होना पड़ेगा. उनके सुझाव से ही स्कूल और बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकता है. स्कूल परिसर की साफ-सफाई अभियान नियमित चलाने के साथ-साथ कई अमूलचूल परिवर्तन भी लाये जा रहे हैं. सभी विद्यालयों में ब्लैक बोर्ड का रंगरोगन किया जा रहा है. बाल संसद का भी पुनर्गठन किया गया है.
फर्स्ट एड एवं सैनिटरी बॉक्स
शिक्षकों के लिए फॉर्मल ड्रेस अनिवार्य करते हुए आईकार्ड लगाने, फर्स्ट एड बॉक्स और सैनिटरी बॉक्स रखने का निर्देश भी दिया गया है. सुबह के प्रार्थना सभा में विद्यालय में सबसे पहले पहुंचनेवाले बच्चे का शिक्षक के हाथों फूल देकर स्वागत किया जाएगा. उप विकास आयुक्त ने इन बदलावों को लेकर कहा कि अभी ये शुरूआत है. इन छोटे-छोटे प्रयासों से बच्चों को विद्यालय आने पर एक बेहतर वातावरण देने, आत्मविश्वास जगाने तथा परीक्षा में तनावमुक्त रहते हुए कैसे खुद को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं इस दिशा में कोशिश की जा रही है.