JHARKHAND NEWS : झारखंड के नामकुम की पुलिस ने थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक ट्रक से एक करोड़ रुपये मूल्य का डोडा जब्त किया है. पुलिस ने डोडा लोडेड ट्रक को भी जब्त किया है, लेकिन चालक और खलासी पुलिस की आंख में धूल झोंककर फरार होने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : कटहल तोड़ने पर छोटे भाई की हत्या
खूंटी से राजस्थान जा रहा था ट्रक
डोडा लोडेड ट्रक के बारे में बताया जा रहा है कि वह खूंटी से राजस्थान की तरफ जा रहा था. छापेमारी के क्रम में ट्रक से 123 बोरा डोडा बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि खूंटी से डोडा की तस्करी राजस्थान में किए जाने की योजना थी. इसक पहले ही पुलिस टीम ने योजना को विफल कर दिया.
