जमशेदपुर :पूर्वीसिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड क्षेत्र में राशन डीलरों की शिकायत बराबर मिल रही है. बावजूद स्थानीय अधिकारियों की ओर से उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. कुछ इसी तरह का एक मामला डोकारसाई गांव से सामने आया है. यहां का राशन डीलक लाभुकों का 8 से 10 किलोग्राम राशन डकार जा रहा है. वह राशन काटकर दे रहा है. विरोध करने पर जवाब मिलता है कि सरकार की ओर से ही कम दिया जा रहा है. इसकी जानकारी भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि उपेंद्रनाथ सरदार और होपना मोहाली को मिलने पर सीधे गांव पहुंचे और लोगों के साथ बैठक की.
उपेंद्रनाथ सरदार और होपना मोहाली जब गांव पहुंचे तब लोगों ने कहा कि कोई सुनने वाला नहीं है नेता जी. लेकिन दोनों नेताओं ने समस्याओं को जानने के बाद सीधे बीडीओ और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को फोन लगाया और घटना की जानकारी दी. साथ ही कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो वे गांव के लोगों के साथ धरना पर बैठ जाएंगे.
एक सप्ताह में समाधान का आश्वासन
अधिकारियों ने दोनों नेताओं से एक सप्ताह तक का समय मांगा और कहा कि इस बीच समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. गांव की बैठक में परिसीमन सरदार, सरकार सरदार, शिवदास, सोमनाथ पाल आदि मौजूद थे.
सड़क जाम करने की चेतावनी
लोगों ने बताया कि अंत्योदय के लाभुकों को 35 किलो की बजाए 22 किलोग्राम ही दिया गया था. इसी तरह से जिस लाभुक को 5 किलो मिलना था उन्हें मात्र 3 किलोग्राम देकर ही चलता कर दिया गया. इस दौरान डीलर की ओर से रसीद भी लोगों को दिया गया है. नेताओं ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर सड़क जाम करने का भी काम किया जाएगा.