जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार ने कहा कि आज युवाओं को खूब सपना देखना चाहिए। सपना देखने के बाद तबतक चुप नहीं बैठना चाहिए, जबतक की वह पूरा नहीं हो जाए। वे डीसी सभागार में स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती समारोह पर मंगलवार को बोल रहे थे। इसके पहले उन्होंने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्र्यापण करके श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। डीसी सूरज कुमार ने कहा कि आज युवाओं को जिले को विकसीत करने का सपना देखना चाहिए। यह जिला तभी विकसीत हो सकता है जब सामुहिक प्रयास होगा। डीसी ने जिले के लोगों से अपील की कि स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलकर ही जिले का नाम रौशन कर सकते हैं।
समारोह में ये थे मौजूद
समारोह में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह, निलाम पत्र पदाधिकारी बी माहेश्वरी, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गगरई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, स्थापना उप समाहर्ता सविता टोपनो तथा अन्य पदाधिका री मौजूद थे।