जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के समक्ष रविवार को दर्जनों सिख महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी का स्वागत रघुवर दास ने किया। इसके लिए महानगर जिला मंत्री मंजीत सिंह गिल ने प्रयास किया था। इसके पहले सभी सिखों ने अपनी समस्याओं से रघुवर दास को अवगत कराया था। गिल ने बताया कि सिखों को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जरूरतमंद बच्चों को बीपीएल कोटे में अंग्रेजी स्कूलों में नामांकन कराने का कार्य पूर्व में सरकार की ओर से किया गया था। मंजित गिल ने बताया कि पूर्व में रघुवर सरकार में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आयुष्मान योजना आदि का लाभ अल्पसंख्यकों को दिलाने का काम किया गया था। वर्तमान में इन सुविधाओं को सरकार नहीं दे रही है। अल्पसंख्यक आयोग का भी गठन नहीं किया गया है। पार्टी में शामिल होने वाली महिलाओं में मुख्य रूप से किरणदीप कौर,जसपाल कौर, रजनी कौर, प्रकाश कौर, गुरमीत कौर,पिंकी कौर, मनदीप कौर, जोगिंदर कौर, बलजीत कौर, नरेंद्र कौर, मनप्रीत कौर, कश्मीर कौर, कैलाश कौर, मलकीत कौर, जसवीर कौर, नरेंद्रपाल कौर, सीता कौर, जसवीर कौर, रंजीत कौर,परमजीत कौर, निंदर कौर, अनीता कौर, ज्ञान कौर सहित अन्य महिलाएं भी थी । इस अवसर पर भाजपा के राजपाल सिंह, मलकीत सिंह, मंगल सिंह, सोनी सिंह, गुलजार सिंह, दलबीर सिंह फौजी सहित कई सिख नेता उपस्थित थे ।