ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : झारखंड विकास मोर्चा से राजनीति की शुरुआत करनेवाले जमशेदपुर के पूर्व एसपी डॉ अजय कुमार अब कांग्रेस पार्टी में पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. जमशेदपुर लोकसभा सीट से वे एक बार चुनाव भी जीत चुके हैं, लेकिन उसके बाद वे भाजपा के विद्युत वरण महतो से हार गए थे. इस बार फिर से वे जमशेदपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी दावेदारी भी ठोकी है.
इसे भी पढ़ें : सिदगोड़ा मॉब लिंचिंग में अमन-संदीप की लाठी तोड़ की गई थी पिटाई, सोमवार की सुबह 4 बजे कहां थी पुलिस
कांग्रेस पार्टी से 19 नेताओं ने की है दावेदारी
कांग्रेस पार्टी से डॉ अजय कुमार के अलावा विजय खां, अजय सिंह, राकेश तिवारी, सामंता कुमार, अवधेश कुमार सिंह, अनिल तिवारी, ललटू महतो, योगेंद्र सिंह राठौर, संजय कुमार यादव, अजय मंडल, जितेंद्र सिंह, रामवृक्ष महतो, पुनीता चौधरी, अजय महतो, सनत चक्रवर्ती, महेश खिरवाल, खगेनचंद्र महतो, कमलेश कुमार पांडेय और अजय सिंह शामिल हैं.

आतिस्क महतो पर दाव खेल सकती है झामुमो
इधर झामुमो की बात करें तो उनकी ओर से जमशेदपुर लोकसभा सीट को अपने पास ही रखना चाहती है. इसके लेकर कांग्रेस और झामुमो में पेंच फंसने के भी आसार लग रहे हैं. इस सीट से झामुमो आस्तिक महतो को उतार सकती है. आस्तिक महतो ने 2011 में आजसू की टिकट पर उपचुनाव लड़ा था. तब उन्हें 80 हजार से भी ज्यादा मत मिले थे. तब डॉ अजय से वे हार गए थे.
