Jamshedpur : कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने तंबाकू उत्पादों पर प्रस्तावित कानून वापस लेने की मांग की है।जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अजय कुमार ने अपने पत्र में कहा है कि स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि तंबाकू उत्पादों को बेचने के लिए एक अलग व्यापार लाइसेंस होना अनिवार्य है। जिन दुकानों में तंबाकू वाले उत्पाद बिकेंगे, वहां टाफी, कैंडी, बिस्कुट, चाय, कोल्ड ड्रिंक्स या किसी तरह के खाद्य व पेय पदार्थ की बिक्री नहीं की जा सकेगी। ऐसे संशोधित कानून से तंबाकू उत्पाद बेचने वाले छोटे खुदरा विक्रेताओं की आजीविका पर हमला होगा। डा. अजय ने कहा कोरोना वायरस के चलते लागू लाकडाउन और कारोबारी बंदिशों और उसके बाद आर्थिक स्थिति बिगड़ने के चलते पहले ही छोटे खुदरा कारोबारियों की दशा खराब है और इस तरह के सख्त कानून से निश्चित रूप से उनकी आजीविका प्रभावित होगी।