पूर्वी सिंहभूम : पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के हरिजन बस्ती में छह माह की आराध्य कालिंदी जन्म के साथ ही कटे होठ के साथ पैदा हुई थी. इसके बाद से माता अंजलि कालिंदी और पिता विप्लव कालिंदी काफी चिंतित हैं. कटे होट के समस्या को लेकर माता-पिता अपनी बिटिया के साथ मुखिया देवी कुमारी भूमिज से मिले. मुखिया ने पहल करते हुए इस संबंध में डॉ अनुप मंडल को इसकी जानकारी दी.
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉ अनूप मंडल की ओर से हल्दीपोखर नवदीप नगर में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की जांच के लिए पहुंचे थे. इसके बाद बच्ची के परिजनों से मिलकर डॉ अनूप मंडल ने बच्चों का वजन, ऊंचाई आदि जांच की. इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल के डीईआईसी केंद्र में रेफर कर दिया. डॉ अनुप मंडल का कहना है कि आज चिकित्सक डे है. बहुत अच्छा दिन है. मैं आज यह संकल्प लेता हूं कि मैं आराध्या के कटे होट का सर्जरी करवा कर स्वस्थ जिंदगी देने का काम करूंगा.
यह बड़ी समस्या नहीं है
उन्होंने कहा कि यदि किसी का भी जन्म से कटा होट है तो उनका इलाज संभव है. मुखिया देवी कुमारी भूमिज की ओर से मुझे इसकी सूचना दी गई थी. 6 माह की आराध्य की किस्मत बदलने की पूरी कोशिश करेंगे.