जमशेदपुर : सोनारी लिंक रोड में जॉगिंग/वॉकिंग ग्रुप की ओर से आज डॉ. भीम राव अंबेडकर को याद किया गया. मौके पर वरीय अधिवक्ता सह सोनारी थाना शांति समिति के सचिव एवं लिंक रोड जॉगिंग/वॉकिंग ग्रुप के संस्थापक सुधीर कुमार पप्पू ने स्व. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोगों को अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर ही गौरवमय भारतवर्ष को और उन्नति की तरफ लेकर जा सकते हैं.
समाज हित मे संघर्ष करें
किसी भी परिस्थिति में जातिवाद और उच-नीच पर नहीं लड़के समाज के हित में सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा. इस बीच केक काटकर एवं लड्डू वितरण कर डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस को मनाया.
मौके पर ये थे मौजूद
संजय कुमार रजक, डी बॉस, सर्वेश प्रसाद, हरिदास, अयोध्या प्रसाद, अशोक सिंह, अजय, राधे, कवि, नरेश प्रसाद, अशोक साहू, अरुण जॉन, हरीश साहू, अजय कुमार, पूर्व रेंजर बापी, विजय सिंह, मनोज प्रसाद, दिनेश राव, ललन सिंह, दिलीप चौधरी, अनिल गुप्ता, संजय प्रसाद आदि मौजूद थे.