जमशेदपुर : पटमदा डिग्री कॉलेज सभागार में आयोजित एक सम्मान समारोह में रांची विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त डॉ भुनेश्वर कुमार को सम्मानित किया गया. समारोह का आयोजन कुड़मालि विभाग के छात्र-छात्राओं की ओर से किया था. मुख्य अतिथि प्रोफेसर कृष्णा पद महतो, पटमदा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य, डॉ गौतम गोराई, डॉ कमल कुमार महतो और डॉक्टर शालिग्राम मिश्र ने भी डॉ भुनेश्वर कुमार डॉ भुनेश्वर कुमार को पीएचडी की डिग्री मिलने पर बधाई दी है.
पीएचडी की डिग्री जीवन के एक महत्वपूर्ण उपलब्धि
डॉक्टर भुनेश्वर कुमार ने कहा कि पीएचडी की डिग्री जीवन के एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इसके लिए कई प्रकार के विश्वविद्यालय की प्रक्रियाओं से गुजरनी पड़ती है. उन्होंने कुड़मी समाज की सभ्यता और संस्कृति के बारे में भी चर्चा की. छात्र-छात्राओं को इस विषय पर और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर कुड़मालि छात्र संगठन के अध्यक्ष चंदन महतो, प्रताप महतो आदि मौजूद थे.